ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया। कंगारू टीम ने एडिलेड में गुरुवार (17 नवंबर) को खेले गए पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 287 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में चार विकेट पर 291 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने चार साल बाद अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को जीत दिलाई है। उसे पिछली जीत 2018 में एडिलेड में ही मिली थी। तब कंगारू टीम ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था। उसके बाद पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को उसी साल हार मिली। फिर अब 2022 में मुकाबला हुआ है।
इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने जड़ा शतक
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। एक छोर को डेविड मलान ने संभाले रखा। उन्होंने 128 गेंद पर 134 रन बनाए। इस दौरान 12 चौके और चार छक्के लगाए। मलान के बाद डेविड विली ने 40 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 34 गेंद पर नाबाद 29 रन की पारी खेली।
इंग्लिश टीम के लिए सैम बिलिंग्स 17, क्रिस जॉर्डन 14, फिलिप साल्ट 14, लियाम डॉसन 11, ल्यूक वुड 10, जेसन रॉय छह और जेम्स विंस पांच रन बनाकर आउट हुए। ओली स्टोन एक पर खाता खोले बगैर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान कमिंस और एडम जम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली।
वॉर्नर-हेड ने की शतकीय साझेदारी
ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी की। हेड 57 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डेविड वॉर्नर 84 गेंद पर 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों ने 10-10 चौके और एक-एक छक्का लगाया। हेड को क्रिस जॉर्डन और वॉर्नर को डेविड विली ने आउट किया। मार्नश लाबुशेन चार और एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ ने 78 गेंद पर नाबाद 80 और कैमरून ग्रीन ने 28 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने दो विकेट झटके। जॉर्डन और डॉसन को एक-एक सफलता मिली।