कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान टेम्बा बावुमा का ये फैसला गलत साबित हुआ। अफ्रीकी टीम ने 15 ओवर के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की।
इसके साथ ही पावरप्ले में खतरनाक शुरुआत करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ध्वस्त हो गया। अफ्रीका ने जारी टूर्नामेंट में अपना न्यूनतम और वर्ल्ड कप का दूसरा लोएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया है।
पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका की टीम की दो विकेट खोकर 18 रन ही बना सकी। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को पिच और मौसम का फायदा मिला। जिससे साउथ अफ्रीका का ऊपरी बल्लेबाजी क्रम संभल नहीं सका और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। लगातार विकेट गिरने के बाद बारिश ने भी दस्तक दी। वर्ल्ड कप 2023 में एक पारी में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका की टीम ने 10 ओवर में 14 रन बनाते हुए 6 विकेट गंवाए।
बता दें कि, वर्ल्ड कप इतिहास में साउथ अफ्रीका का ये दूसरा लोएस्ट स्कोर है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोस हेजलवुड के दो-दो विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में बारिश के कारण खेल रुकने तक दक्षिण अफ्रीका के 14 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट झटक लिए। बारिश आने से पहले हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर 10-10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।