ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले फिट हुए बुमराह और हर्षल, एनसीए में कर रहे तैयारी

एशिया कप में मिली निराशा के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। 20 सितंबर से शुरू हो रही इस सीरीज से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारत की टी20 टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट हो गए हैं। दोनों एनसीए में तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ही गेंदबाजों को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद ही इन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। फिलहाल हर्षल और बुमराह एनसीए में गेंदबाजी कर रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जबकि हर्षल पटेल की मांसपेशियों में समस्या आई थी। दोनों ही गेंदबाज एशिया कप नहीं खेले थे और आखिरी के ओवरों में इनकी कमी खली थी।

आवेश और अश्विन हो सकते हैं टीम से बाहर 
एशिया कप में आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ये दोनों ही गेंदबाज टीम से बाहर हो सकते हैं। आवेश खान का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा था। इसके बाद बुखार की वजह से वह टीम से बाहर हो गए थे। अश्विन को श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया में मौका दिया गया था, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। दो मैचों में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले थे। ऐसे में आवेश और अश्विन की जगह हर्षल और बुमराह को मौका मिल सकता है।

हर्षल को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल
हर्षल को टीम में मौका मिलना तय है, लेकिन सीधे प्लेइंग 11 में उनको मौका मिलना मुश्किल है। जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है और आवेश की जगह टीम में उन्हें मौका मिलना तय है। हार्दिक को मिलाकर भारतीय टीम छह गेंदबाजी के विकल्पों के साथ मैदान में उतरेगी। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज होंगे, जबकि दो स्पिन गेंदबाजों को भी मौका दिया जाएगा। इस स्थिति में हर्षल को खेलने का मौका मिलना मुश्किल है।

बुमराह-हर्षल की वापसी के बाद भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेन्द्र चहल।

Related posts

Leave a Comment