ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट से हट सकते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट छोड़ सकते हैं। विराट जनवरी में पहले बच्चे के पिता बनेंगे। ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी की शुरुआत में बच्चे को जन्म देंगी। कोहली की ओर से इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा कि 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट खेलने के बाद कोहली अवकाश पर जा सकते हैं।

बीसीसीआइ हमेशा परिवार को सर्वोपरि रखता है। अगर वह पिता बनने के लिए अवकाश लेना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में वह पहले दो टेस्ट मैचों में ही उपस्थित रह पाएंगे। आइपीएल से आरसीबी के बाहर होने के बाद विराट दुबई में भारतीय टीम के बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) में चले गए हैं।आपको बता दें कि विराट कोहली यूएई में हैं और वो यहीं से आइपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे व टी 20 जबकि इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की टीम इस बार भी आइपीएल खिताब जीतने में सफल नहीें हो पाई और एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद के हाथों हारकर खिताबी होड़ से बाहर हो गई।

Related posts

Leave a Comment