ऑल इंडिया हॉकी में उपविजेता बनकर लौटे शहर के खिलाड़ी

प्रयागराज। लखनऊ में सम्पन्न हुई 32वी. अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू अंडर-14 (बालक) हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ब्ल्यू की टीम उपविजेता हुई है। टीम में नेशनल स्पोर्टिंग अकादमी एमआईसी ।प्रयागराज के चार खिलाड़ी भी शामिल थे।
अकादमी के कोच फरदीन खान ने बताया कि लखनऊ के मोहम्मद शाहिद एस्टोटर्फ स्टेडियम में 27 मार्च से चार अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ब्ल्यू की टीम फाइनल में हरियाणा से हारकर उपविजेता बनी। यूपी की इस टीम में कप्तान मोहम्मद अता सहित गोलकीपर मोहम्मद जैद, दानिश खान और समद खान शामिल थे। मोहम्मद अता को बेस्ट सेंटर हॉफ खिलाड़ी एवं समद खान को बेस्ट गोल स्कोरर का पुरस्कार मिला।
इन खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कार वितरित किये।

Related posts

Leave a Comment