ऑल इंडिया रेलवे रिटायर्ड फेडरेशन मंडल उत्तर मध्य रेलवे की मासिक बैठक संपन्न

प्रयागराज। ऑल इंडिया रेलवे रिटायर्ड मेन्स फेडरेशन मंडल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स की मासिक बैठक सुहागन हाल भवापुर करेली प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजकुमार त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष तथा संचालन राजबली शर्मा व संयोजन सरजीत सिंह आदि ने किया । बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान भारत माता की जय ,रेलवे पेंशनर जिंदाबाद के नारों से शुरू हुई तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने अपना अपना परिचय देते हुए सभी विषयों पर विचार रखें तथा कुछ मांगों का प्रस्ताव पारित कर कार्य योजना बनाई गई जो इस प्रकार है पहला_ पुरानी पेंशन बहाल हो ,दूसरा_ वरिष्ठ नागरिकों का रेल किराए में छूट हो जैसे पहली थी, तीसरा_ पेंशन वृद्धि 65 वर्ष में 5% ,70 वर्ष में 10% ,75 वर्ष में 15% की जाए ,चौथा_ कमुटेशन राशि कटौती 10 वर्ष में ही जमा हो जाती है अतः इसे 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष किया जाए, पांचवा_ पेंशन रिवीजन शीघ्र पूरा हो जिससे रेलवे पेंशनर्स का उम्मीद कार्ड दवा लेने हेतु बन सके उक्त सभी प्रस्तावो पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया जिसे शासन प्रशासन व रेलवे से मांगें पूरा कराने हेतु भेजा गया
इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल महामंत्री यूनाइटेड फोरम ने कहा कि संगठन में शक्ति है वहीं सफलता का मार्ग है इसलिए आप सभी संस्था की सदस्यता ग्रहण कर एकजुट हो तभी आप की मांगों की सुनवाई होगी
अध्यक्षता कर रहे राज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी पेंशनर्स भाई-बहन अपना-अपना पीपीओ आधार कार्ड पैन कार्ड चेक कर ले कहीं पत्नी या स्वयं के जन्म तिथि ओं में कोई अंतर तो नहीं है अगर ऐसा किसी का है तो उसे शीघ्र ठीक करवाएं क्योंकि विधवाओं को पेंशन लेने में इस तरह की कई अड़चनें आ रही हैं साथ ही आधार कार्ड व पैन कार्ड को आपस में जॉइंट करा लें यह बहुत जरूरी कार्य है जिस पर सभी ने खुशी जाहिर किया व इसे पूरा कराने हेतु संकल्प लिया इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कही व संगठन के कार्यों की प्रशंसा की जिसमें शामिल प्रमुख लोगों में राजकुमार त्रिपाठी ,राजबली शर्मा ,सर्वजीत सिंह ,शिवचरण सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल, संतपाल स्वरूप, आर के मौर्या ,बद्री प्रसाद मिश्रा ,अर्जुन सिंह, कलानिधि त्रिपाठी ,संतोष कुमार ,प्रेम कुमार शुक्ला, बीके श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment