प्रयागराज। रिजवी कप के लिए खेली जाने वाली ऑल इंडिया साकिब रिजवी एवं आबिस रिजवी कैशमनी नाकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता एक फरवरी से डा. ए.एच.रिजवी डिग्री कालेज मैदान करारी में खेली जाएगी।
प्रतियोगिता में दस टीमों को प्रवेश दिया गया है। उद्घाटन मुकाबला राही स्पोर्ट्स प्रयागराज और रिजवी एजुकेशनल ग्रुप कौशाम्बी के बीच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता अध्यक्ष राशिद रिजवी ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 75 हजार रुपये दिये जायेंगे। सभी मैच रंगीन कपड़े एवं सफेद गेंद से खेला जायेगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति उमेश कुमार करेंगे जबकि फाइनल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय मुख्य अतिथि एवं यूपीसीए
निदेशक रियासत अली विशिष्ट अतिथि होंगे।