ऑल इंडिया रिजवी कप क्रिकेट एक फरवरी से

प्रयागराज। रिजवी कप के लिए खेली जाने वाली ऑल इंडिया साकिब रिजवी एवं आबिस रिजवी कैशमनी नाकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता एक फरवरी से डा. ए.एच.रिजवी डिग्री कालेज मैदान करारी में खेली जाएगी। प्रतियोगिता अध्यक्ष राशिद रिजवी ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 75 हजार रुपये दिये जायेंगे। सभी मैच रंगीन कपड़े एवं सफेद गेंद से खेला जायेगा। इच्छुक टीमें दस जनवरी तक अपनी प्रविष्टियां आयोजन सचिव शैलेंद्र सिंह  को दे सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment