ऑरेंज कैप पर मजबूत हुई फाफ डुप्लेसी की पकड़

आईपीएल 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से पीटा। आरसीबी से मिले 200 रन के लक्ष्य को मुंबई ने महज 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। होम टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया, तो उनका भरपूर साथ नेहल वढेरा ने निभाया।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 199 रन लगाए। टीम के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने एकबार फिर अर्धशतकीय पारी खेली, तो ग्लेन मैक्सवेल ने भी जमकर तबाही मचाई। आखिरी के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने भी हाथ खोले, जिसके चलते बैंगलोर की टीम बड़े टोटल तक पहुंचने में सफल रही।मुंबई ने आरसीबी से मिले लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 83 रन की तूफानी पारी खेली, तो नेहल वढेरा 52 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई ने इस सीजन तीसरी बार 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया।ऑरेंज कैप पर फाफ डुप्लेसी ने अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है। आरसीबी के कप्तान ने मुंबई के खिलाफ 65 रन की शानदार पारी खेली। डुप्लेसी आईपीएल 2023 में अब खेले 11 मैचों में 576 रन कूट चुके हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल 11 मैचों में 477 रन ठोककर दूसरे नंबर पर हैं। शुभमन गिल 469 रन के साथ ऑरेंज कैप को पाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। डेवोन कॉनवे 11 मैच में 458 रन जड़कर चौथे और विराट कोहली 420 रन के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।पर्पल कैप मोहम्मद शमी के सिर की शोभा बढ़ा रही है।। शमी ने आईपीएल 2023 में खेले 11 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं। वहीं, राशिद खान भी 19 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। तुषार देशपांडे 19 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। पीयूष चावला 17 विकेट चटकाने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती की टॉप फाइव में एंट्री हो गई है और वह 17 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Related posts

Leave a Comment