बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई हैं। पायल ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी साझा करते हुए साइबर सेल के प्रति गुस्सा जाहिर किया। पायल का आरोप है कि साइबर सेल से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। दिए गए नंबर पर लगातार कॉल करने पर भी उनकी किसी से बात नहीं हो पाई है। इसके बाद से अब वह साइबर सेल पर भड़की हुई हैं।दरअसल, इस मामले पर पायल ने बात करते हुए इंटरव्यू में बताया कि यह 15 से 20 दिन पहले की घटना है। उन्होंने वर्कआउट के दौरान पहनने वाले कपड़े खरीदने के लिए एक फेमस ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। जब उन्हें सामान मिला तो उसके साइज को लेकर उन्हें कुछ समस्याएं आ रही थीं, जिसके बाद उन्होंने वह कपड़े वापस करने के लिए वेबसाइट पर अप्लाई किया। पायल रोहतगी ने बताया कि कंपनी से किसी व्यक्ति ने आकर उनसे सामान वापस लिया। उसके बाद 15 दिन से वह लगातार फोन कर रही हैं, लेकिन उन्हें नया सामान नहीं मिल रहा है। फोन करने पर रिटर्न का स्टेटस पता किया तब उनसे कस्टमर केयर ने एक फॉर्म भरने के लिए कहा। फार्म में लिखा था कुरियर रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपये फीस जमा करें। इसके बाद फार्म में 10 रुपये भेजने के लिए कहा गया और साथ ही कार्ड डिटेल भरने के लिए भी कहा था।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...