ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज व राष्ट्रीय सचिव कमल उसरी मनोनीत

प्रयागराज। आल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) के पश्चिमी बंगाल के 24 परगना जिले स्थित नैहाटी 2-4 मार्च में सम्पन्न हुए। राष्ट्रीय सम्मेलन से 187 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद का सर्वसम्मत से चुनाव हुआ। जिसमें एनसीआरडब्लूयू के महामंत्री मनोज पांडेय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और एनईआरडब्लूयू से डाॅ. कमल उसरी राष्ट्रीय सचिव चुने गए।
ऐक्टू इलाहाबाद अध्यक्ष एस.सी बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन से चुनी गई 42 सदस्यीय पदाधिकारी समिति मे उत्तर मध्य रेलवे से मनोज पांडेय व पूर्व दक्षिण रेलवे से एन.एन बनर्जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे से डाॅ. कमल उसरी व रेल कोच फैक्टरी कपूरथला पंजाब से सर्वजीत सिंह को राष्ट्रीय सचिव चुना गया।
मनोज पांडेय और डाॅ. कमल उसरी को पदाधिकारी चुने जाने पर एनसीआरडब्ल्यूयू के जोनल संरक्षक एस.एन ठाकुर, आर.एन बनर्जी, संतोष द्विवेदी, दीपक वर्मा, आर.एन सिंह, पी.एस राय, ए.के भारद्वाज, अध्यक्ष एसपीएस यादव, डी.बी सिंह, संजय तिवारी, सैयद इरफत अली, विनय तिवारी, एस डब्लू हुसैन,दुर्गेश नंदन, ए एन मिश्र, रुक्मा नंद पांडेय, राम किशोर, वरुण कुमार, आफताब अहमद, आर.ए रिजवी, संदीप सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, इफ्तिखार अहमद, ए अब्बास रिजवी अमीत कनौजिया, एलआईसी के आर.पी कैथल, केंद्रीय कर्मचारी नेता टी.पी मिश्र, सुषमा पांडेय, सिटीजन ब्रदरहुड से श्रृशेश्वर उपाध्याय, ओमप्रकाश पाल, बाबू लाल, पीडब्ल्यूडी से घनश्याम पांडेय, इफ्फो फूलपुर से त्रिलोकी, देवानंद नगर निगम से संतोष सहित कई अन्य लोगो ने बधाई दी है।
मनोज पांडेय ने कहा कि रेलवे के निजीकरण-निगमीकरण व एनपीएस के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा। ऐक्टू को रेलवे में और मजबूत करते हुए सत्तर के दशक मे रेलवे में हुए आंदोलन के संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे को बचाने के लिए देश बचाने के राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा। डाॅ. कमल उसरी ने कहा रेलवे बचाने और देश बचाने की चुनौती वक्त ने जो हमें दिया है इसे हम स्वीकार करते हुए संघर्ष करेंगे।

Related posts

Leave a Comment