प्रयागराज। मंगलवार को कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एस. एस. खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्रयागराज में कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत ‘बियॉन्ड द क्लासरूम: कल्टीवेटिंग हेल्थ एंड वैलनेस फॉर आल’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, DST-CURIE एवं नॉन कम्युनिकेबल डिसिसेस (एनसीडी) प्रकोष्ठ, सीएमओ ऑफिस, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया |
कार्यशाला का आरम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया | कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह ने स्वास्थ्य के प्रति संचेतना विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह कहा कि कक्षा के बाहर भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता समय की माँग है | कार्यशाला का विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो. मंजरी शुक्ला ने यह बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर किया गया निवेश कई गुणा संवर्धित होकर वापस मिलता है अत: शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर निवेश किये जाने की जरूरत है | इस कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों में सर्वप्रथम मोतीलाल नेहरु हॉस्पिटल, प्रयागराज में सलाहकार मनोचिकित्सक के रूप में कार्यरत डॉ. राकेश कुमार पासवान ने मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर बोलते हुए यह बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही साथ मानसिक, सामाजिक एवं संवेगात्मक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी बातचीत किये जाने की आवश्यकता है | वही कार्यशाला के दूसरे वक्ता डॉ. शैलेश कुमार मौर्या, सीएमओ ऑफिस, प्रयागराज में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सलाहकार के रूप में कार्यरत ने अपने संबोधन में यह बताया कि पुरुषों के साथ महिलाओं में बढ़ता तम्बाकू का प्रयोग चिंतनीय है, इसके प्रति जागरूकता ही इसके बढ़ते प्रयोग को कम करने में सहायक हो सकती है | कार्यशाला में जिला महिला हॉस्पिटल, प्रयागराज में मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत डॉ. शिवांगी यादव ने भी महिलाओं के बीच बढ़ रहे ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर पर बात करते हुए छात्राओं को यह बताया कि शुरुआती निदान से ही इस तरह की घातक बीमारियों से बचा जा सकता है अत: स्त्री रोग विशेषज्ञों से परामर्श शुरुआती दौर में ही कर लिया जाना चाहिए | इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रकृति के द्वारा बनाये गए जैविकीय नियमों को दैनिक दिनचर्या में संयोजित करके भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है |
इसके साथ ही महाविद्यालय में इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के अंतर्गत स्थापित उड़ान इन्क्यूबेशन सेंटर के द्वारा तम्बाकू का निषेध, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं ओजोन फॉर लाइफ विषय पर अंतर महाविद्यालयी आईडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में करीब 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया | प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में अनीज़ा फातिमा, एस.एस. खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम, काजोल गिहार, एस.एस. खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं वैभव शुक्ला, अभिषेक तिवारी और बृजेश सिंह,शम्भूनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी ने द्वितीय, विराजमान सिंह, विवेक चतुर्वेदी और एहतिशम सिद्दीकी, शम्भूनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं स्मृति, एस.एस. खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इसके अतिरिक्त गीचा तबस्सुम, आशीष कुमार, सुखवीर और शरेया आलम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया | विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या और अतिथियों के प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान करके पुरस्कृत किया |
महाविद्यालय में इंटरनेशनल डे ऑफ़ क्लीन एयर एंड ब्लू स्काइज के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं एस. एस. खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी | प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों में महाविद्यालय की आफरीन बानो ने प्रथम, ऋचा सूर्यवंशी ने द्वितीय एवं निवेदिता सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या और अतिथियों ने प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान करके पुरस्कृत किया |
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रीतू जयसवाल के द्वारा किया गया | कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराधा सिंह ने किया | कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. रचना आनंद गौड़ एवं अन्य शैक्षणिक सदस्यों की भी उपस्थिति रही | गैर-शैक्षणिक सदस्यों ने भी कार्यक्रम के सुचारू संचालन में अपेक्षित सहयोग प्रदान किया |