श्रृंगवेरपुर धाम/प्रयागराज । थाना नवाबगंज क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर में एसीपी ने कुंभ मेला की चल रही तैयारी का लिया जायजा महाकुंभ मेला प्रयागराज । श्रृग्वेरपुर धाम निषाद राज उद्यान एसीपी,थाना अध्यक्ष नवाबगंज, चौकी प्रभारी द्वारा श्रृग्वेरपुर निषाद राज पार्क का निरीक्षण करके श्रृग्वेरपुर धाम के गंगा घाट पर पहुंचकर वहां श्रद्धालुओं से व्यवस्था के बारे मे जानकारी लिया उनके साथ थाना अध्यक्ष नवाबगंज अपने पूरी टीम के साथ मौजूद थे
एसीपी कुंभ मेला प्रयागराज ने श्रृंगवेरपुर में चल रही तैयारियों का लिया जायजा
