प्रयागराज।यूं तो लोग अक्सर पुलिस पर आरोप लगाते हैं कि पुलिस लोगों को फर्जी मुकदमे में जेल भेज देती है उन्हें फर्जी परेशान करती है पर प्रयागराज के एक युवा आईपीएस ने हत्या के मुकदमे में नामजद कई निर्दोषों को न्याय दिलाकर बाइज्जत बरी कराया तथा सही अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा। तेजतर्रार ईमानदार एसपी गंगापार युवा आईपीएस अभिषेक अग्रवाल ने सोरांव थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे में सही अपराधियों को जेल भेजकर नामजद कई निर्दोष लोगों को जेल जाने से बचाया।गौरतलब है कि 16 अप्रैल की सुबह फाफामऊ थाना क्षेत्र के बारी नया पुरवा निवासी रामबाबू पटेल 55 का खून से लथपथ शव सोरांव थाना क्षेत्र के बाहर सरांय में मिला था जिसके सम्बन्ध में घर वालों की तहरीर पर गांव के ही कई लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें एक ही घर के कई लोगों को आरोपी बनाया गया था सोरांव पुलिस ने रात में नामजद आरोपियों के घर दबिश भी दी।प्रयागराज के पुलिस कप्तान अजय कुमार ने घटना के खुलासे की जिम्मेदारी एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल को सौंपी आईपीएस अभिषेक अग्रवाल ने भी घटना का खुलासा के लिए कड़ी मेहनत की और कई तथ्यों पर जांच की तथा 24 घंटे में ही घटना का खुलासा कर मृतक के भाई ब्रम्हदीन व दिनेश पासी निवासी बुदौना को गिरफ्तार कर जेल भेजकर कई निर्दोष लोगों को जेल जाने से बचा लिया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मृतक का मोबाइल व मोटरसाइकिल तथा हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया एक आरोपी मुलायम पाल निवासी बुदौना फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।एसपी के इस कार्य की क्षेत्र में लोगों ने जमकर तारीफ की।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...