एसडीएम सोरांव ने किया पेट्रोल पंप का उद्घाटन

प्रयागराज ! करनाईपुर। बहरिया क्षेत्र के स्वामी फिलिंग स्टेशन डीलर भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड मैंलहा का सोरांव एसडीएम ज्योति मौर्या ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा। कि इस क्षेत्र की जनता को अब शुद्ध पेट्रोल वा डीजल उचित दामों पर मिल सकेगा। इसी के साथ साथ जिला पंचायत सदस्य सिद्धनाथ मौर्य ने भी अपने वक्तव्य में बताया। कि पेट्रोल पंप मालिक ने पेट्रोल पंप खोलकर अपना ही नहीं पूरे समाज का नाम रोशन किया है। इसी के साथ ही बिरहा गायिका कलाकार अनीता सुधीर पता पट्टी प्रतापगढ़ व जंगबली यादव भरेहता के द्वारा जवाबी बिरहा का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन  राम सजीवन मौर्य ने किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्य , ऋषि प्रजापति क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य शशिकांत यादव, बाहुबली यादव, पंकज मौर्या, अश्वनी, राजेश पटेल, मूलचंद, सनी,शिव बाबू मौर्या, रोशन के अलावा क्षेत्र के तमाम लोगों मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment