एसडीएम ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

प्रयागराज । सोमवार को एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्य ने   मलंग की तकिया स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों से संक्षिप्त परिचय के बाद उन्होंने अभिलेखों का अवलोकन कर उसकी स्थिति देखी  परिसर की साफ-सफाई के साथ गोवंश की देखरेख के लिए किए गए इंतजामों पर खुशी जताई इस दौरान उन्होंने मौजूद कर्मियों से कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी परिसर को हमेशा इसी तरह साफ सुथरा रखा जाए मवेशियों का नियमित टीकाकरण कराया जाए मवेशियों  के खाने  में भूसा के साथ ही रामजई  चुनी देख अधिकारी ने खुशी जताई  इस दौरान भजपा नेता राज कुशवाहा , ईओ संतोष कुमार वर्मा , कैलाश यादव आदि लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment