प्रयागराज। एसटीएफ ने मेजा थाना क्षेत्र में स्थित मातादीन इण्टर कालेज के समीप से रविवार को यूपी बोर्ड में नकल कराने वाले गिरोह के पिता-पुत्र समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह में एक कालेज का प्रधानाचार्य एवं वहां कार्यरत लिपिक शामिल है। गिरोह के कब्जे से टीम ने तीन मोबाइल,एक बीकापी तत्थाा पांच वाह्टसप चैटिंग के स्क्रीन शाट तथा 340 रूपया बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मेजा थाना क्षेत्र के तरवाई विगहना गांव निवासी मातादीन इण्टर कालेज का केन्द्र व्यावस्थापक/प्रधानाचार्य इन्द्रभान सिंह पुत्र मातादीन एवं उसका बेटा आशीष सिंह जो कालेज में कम्प्यूटर लिपिक है एवं मेजा के डांडी गांव निवासी विकास यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव (साल्वर) है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई उत्तर प्रदेश एसटीएफ पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश और प्रभारी एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के निर्देश पर प्रदेश की यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सक्रिय नकल माफियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके तहत सूचनाएं संकलन करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नीरज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्रयागराज इकाई की टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने मेजा थाना क्षेत्र के मातादीन इण्टर कालेज के समीप स्थित ईट भट्टे के पास उक्त तीनों संदिग्धों को देखा तो हिराशत में ले लिया गया। उनके पास से बरामद कापी बरादमद हुई जो द्वितीय पाली में गणित की कापी थी। उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई। सभी साक्ष्य जुटाने के बाद रविवार को उक्त तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मेजा में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।