प्रयागराज। घूरपुर क्षेत्र अन्तर्गत संचालित सीबीएसई का नामी स्कूल एसएमसी स्कूल घूरपुर के प्रांगण में महिलाओं को प्रशिक्षित करने व उनके सपनों को साकार करने हेतु एसएमसी कौशल विकास केन्द्र का संचालन दिनांक १७.०३.२०२४ से शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन एसएमसी स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती मीता अग्रवाल ने किया। मीता अग्रवाल ने बताया कि इस कौशल विकास केन्द्र को चलाने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मुफ्त में उनके कौशल को विकसित करना है। जिससे वो अपने जीवन और परिवार को विकसित कर सकें।
इस योजना के तहत महिलाओं व युवतियों को कटिंग, टेलरिंग और कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र में आई महिलाओं ने एसएमसी कौशल विकास केन्द्र का बहुत आभार व्यक्त किया और कहा इस केन्द्र के खुलने से हम महिलाएं प्रशिक्षण आसानी से प्राप्त कर लेंगें। एक युवती ने बताया कि कटिंग टेलरिंग के निशुल्क प्रशिक्षण से उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बताया कि दोपहर में प्रशिक्षण हासि