प्रतापगढ़। तहसील मे संयुक्त अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाने का मंगलवार को ऐलान हुआ। पहली बार संघ के पदाधिकारियो का चुनाव ऐल्डर कमेटी की देखरेख मे कराया जायेगा। हालांकि चुनाव कराने के लिए एल्डर कमेटी के नियंत्रण मे अलग से चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। एल्डर कमेटी मे पिछले दिनो संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र की अध्यक्षता मे हुई आमसभा की बैठक मे लिए गये निर्णय के अनुसार पूर्व अध्यक्षो को शामिल किया गया है। एल्डर कमेटी की बैठक मे सर्वसम्मत से सदस्यो ने पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह को अध्यक्ष तथा पूर्व अध्यक्ष रामलगन यादव को महामंत्री चुना। कार्यकारिणी द्वारा चयनित एल्डर कमेटी मे इसके अलावा राधारमण शुक्ल, बेनीलाल शुक्ल, राजबहादुर पटेल, केबी सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, शिवाकांत उपाध्याय, रामलगन यादव, राजेन्द्र मिश्र, टीपी यादव, लाल राजेन्द्र सिंह, राममोहन सिंह, कालिका प्रसाद पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह चयनित हुए। जबकि पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह एवं देवीप्रसाद मिश्र तथा अनिल त्रिपाठी महेश ने स्वेच्छा से इस वर्ष एल्डर कमेटी से अपना नाम वापस ले लिया। वहीं चुनाव समिति मे सर्वसम्मति से कमलेश तिवारी अध्यक्ष तथा विनोद मिश्र महामंत्री व करूणाशंकर मिश्र कोषाध्यक्ष तथा दीपेन्द्र तिवारी मीडिया प्रभारी चयनित हुए। समिति मे पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, टीपी यादव, शिवाकांत उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह अगई, संजय सिंह, असलम खान, राजेश तिवारी व बीडी पटेल सदस्य निर्वाचित किये गये। चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र तिवारी के मुताबिक बुधवार को एल्डर कमेटी व चुनाव समिति की संयुक्त बैठक मे संघ के चुनाव कार्यक्रमो की विधिवत घोषणा की जाएगी। मंगलवार से ही तहसील परिसर मे अधिवक्ताओ के बीच चुनावी सरगर्मी का माहौल तेज हो उठा दिखा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...