इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने आइपीएल 2022 में खेलने से मना कर दिया है। एलेक्स हेल्स ने बायो-बबल से हुई थकान का हवाला देते हुए ये फैसला किया। एलेक्स हेल्स के इस फैसले के बाद केकेआर ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच को टीम के साथ जोड़ा है। इससे पहले आरोन फिंच को आइपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन हेल्स द्वारा टीम छोड़े जाने के बाद फिंच को आइपीएल 2022 में खेलने का मौका मिल गया हैकोलकाता नाइट राइडर्स ने आपीएल 2022 की नीलामी में दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। केकेआर ने इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा था और उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है। केकेआर ने इस बार चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन शामिल हैं। केकेआर ने इस बार पैट कमिंस को 7.75 करोड़ रुपये में जबकि शिवम मावी को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आइपीएल में दो बार अब तक चैंपियन बन चुकी है। ये टीम 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। हालांकि 2014 के बाद से कोलकाता का सफर अच्छा नहीं रहा। पिछले सीजन में वह फाइनल में पहुंची लेकिन वह जीत नहीं पाई थी क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें हराया था। कुल मिलाकर यह टीम सात बार नाकआउट मैचों में पहुंची और सिर्फ दो बार ही फाइनल जीत पाई है।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...