महिला प्रीमियर लीग के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 150 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बैंगलोर की शुरुआत खराब रही थी। कप्तान स्मृति मंधाना एकबार फिर फेल रहीं और 15 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद सोफी डिवाइन भी 19 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गईं। इन दोनों को शिखा पांडे ने पवेलियन भेजा। इसके बाद हीथर नाइट भी 12 गेंदों में 11 रन बनाकर तारा नॉरिस की गेंद पर आउट हुईं।63 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद पेरी और ऋचा ने कमान संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों में 74 रन की साझेदारी निभाई। ऋचा को शिखा ने विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों कैच कराया।
अपनी पारी में ऋचा ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। पेरी ने 67 रन की नाबाद पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। आखिरी पांच ओवर में पेरी की बदौलत आरसीबी ने 70 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। दिल्ली की ओर से शिखा ने तीन और नॉरिस ने एक विकेट लिया।151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गईं। मेगन शुट्ट ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। शेफाली खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद मेग लैनिंग और एलिस कैप्सी ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाई।
कैप्सी 24 गेंदों में आठ चौके की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान मेग लैनिंग कुछ खास नहीं कर सकीं और 18 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और मारिजाने कैप ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी निभाई।जेमिमा 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कैप और जेस जोनासेन ने मिलकर दिल्ली की टीम को जीत दिलाई। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए नौ रन की जरूरत थी। रेणुका सिंह गेंदबाजी के लिए आईं। पहली दो गेंद पर दो रन बने।
तीसरी गेंद पर जोनासेन ने छक्का लगाया। चौथी गेंद पर जोनासेन ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मारिजाने कैप 32 गेंदों में 32 रन और जोनासेन 15 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहीं। बैंगलोर की ओर से आशा शोभना ने दो विकेट लिए। वहीं, मेगन शुट्ट और प्रीति बोस को एक-एक विकेट मिला।