एम डी पब्लिक स्कूल में मनाया गया विज्ञान दिवस

होलागढ़/ प्रयागराज।
विकाश खंड होलागढ़ के अंतर्गत ग्रामसभा हंसराजपुर के हुलाशगंज में स्थित एम डी पब्लिक स्कूल में विज्ञान दिवस के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन अजय शुक्ल वा जीतलाल सरोज के द्वारा फीता काटकर किया गया।छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।कार्यक्रम स्कूल की प्रबंधिका शैलजा जायसवाल के द्वारा रखा गया जिसमें कन्हैया लाल पांडे पूर्व जिलाध्यक्ष,प्रधानाचार्य उमेश त्रिपाठी विवेक पाठक,धीरज सिंह,दीपक इकबाल देवेश पांडेय ज्योति ओझा ज्योति मिश्रा शालू मिश्रा उमा मौर्य के साथ स्कूल का समस्त स्टाफ वा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment