एम.एस.इंटर कॉलेज में जनपदीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

कौशांबी (सहज शक्ति) । सिकंदरपुर बजहा,माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली जनपदीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन एम. एस. इंटर कॉलेज, जी.टी. रोड, सिकंदरपुर बजहा, कौशाम्बी में हुआ, प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल हुए।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ चन्द्रभूषण पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलन तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की। प्रतियोगिता की अध्यक्षता श्यामलाल जी ने की, जिनका स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय तिवारी ने किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन वि‌द्यालय के कोच गिरजेश नारायण पाण्डेय, सुनीत रंजन, शिवम् पाण्डे व हंसराज के निर्देशन में हुआ। अलग-अलग भार वर्ग में हुये मुकाबलों में रुद्रा फाउंडेशन स्कूल्स पंडित जगत नारायण इंटर कॉलेज, रामदयालपुर तथा एम. एस. इंटर कॉलेज सिकंदरपुर बजहा का दबदबा रहा। कुल 28 छात्र मण्डल के लिये चयनित हुए, जिसमे विजेता श्रंखला बालक वर्ग अंडर 14 में 6 तथा अंडर 17 में 7 तथा अंडर 19 में 3 एवं बालिका वर्ग में अंडर 19 के 2, अंडर 14 के 5 तथा अंडर 17 के 5 खिलाड़ी चयनित हुये। कुल 28 छात्र केवल रुद्रा फाउंडेशन के रहे। विगत दिनों हुबलाल इंटर कॉलेज में हुए खो-खो प्रतियोगिता में भी रुद्रा स्कूल के 8 बच्चे मण्डल हेतु चयनित हुये थे। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए रुद्रा फाउंडेशन चेयरमैन अनामिका त्रिपाठी ने अपने दोनों प्रधानाचार्य तथा चारों पीटीआई टीचरों को बधाई देते हुए बच्चों के नेशनल तक पहुँचने हेतु अग्रिम शुभकामनाये दी। विद्यालय के तकनीकी प्रबंधक अंजनी कुमार त्रिपाठी ने सभी आगंतुक, खिलाड़ियों, कोच तथा स्कूल प्रधानाचार्य को सफल आयोजन तथा पूरे आयोजन में खेल भावना को सजीव बनाये रखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment