प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सोमवार को विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी एवं कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने 10 केवीए के सोलर पैनल का लोकार्पण किया। उक्त सोलर पैनल का प्रतिस्थापन विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी की विधायक निधि से किया गया है। विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आयोजित समारोह में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में परिसर में सौर ऊर्जा का आधिकाधिक उपयोग किया जा रहा है। इस दिशा में10 केवीए के सोलर पैनल के लिए श्री चौधरी द्वारा दिया गया अनुदान स्वागत योग्य है। उन्होंने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर श्री चौधरी का स्वागत किया।
विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पी के स्टालिन, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर एके मलिक, प्रोफेसर जे पी यादव, डॉ मीरा पाल, डॉ दिनेश सिंह, डॉ सतीश चंद्र जैसल आदि उपस्थित रहे।