प्रयागराज। एम एल कॉन्वेंट मीरापुर में प्रधानाचार्य मीना जौहरी, माहिम श्रीवास्तव (अतिरिक्त निदेशक ), पूनम श्रीवास्तव, एम एल कॉन्वेंट करेली में अनुरूप श्रीवास्तव , जाग्रति श्रीवास्तव, एम एल कॉन्वेंट मेंहदौरी में रश्मि गुप्ता (प्रधानाचार्या),अंकिता सिंह, आरती मेहरोत्रा, ,एम एल कॉन्वेंट बाघम्बरी गद्दी में प्रेमेन्द्र श्रीवास्तव (प्रधानचार्य) , साहित्य सिंह, एम एल कॉन्वेंट में श्रीमती निमिषा श्रीवास्तव, तपसी धार, सुनील दास गुप्ता ने महात्मा गाँधी,
लाल बहादुर शास्त्री एवं संस्थापक कैप्टन वी के वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया इसके पश्चात प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्य ने बच्चों को गांधीजी एवं शास्त्रीजी के बारे में बतया तथा कोऑर्डिनेटर्स ने विद्यालय के स्थापना दिवस के बारे में बताया
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए कक्षा नर्सरी से कक्षा २ तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फूल, कार्टून, झाँसी की रानी, स्वामी विवेकानंद
आदि के रूप में भाग लिया इस अवसर पर हिंदी, अंग्रेजी,संस्कृत भाषा से सेसम्बंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने कविता वचन, कक्षा ४ से ५ तक के बच्चों ने कवि, रोल प्ले तथा कक्षा ६ से ८ तक के
बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत भाषा में स्किट प्रस्तुत की एम एल कॉन्वेंट मीरापुर में बच्चों ने एकता में बल, Adverse impact of Smart Phones,
Education is the best goal to success (English) गुरु का महत्व (संस्कृत) स्किट प्रस्तुत की
एम एल कॉन्वेंट करेली में बच्चों ने Lack of time Lack of Priorities, Honesty on faithfulness,कर्मों के फल से न बचोगे, पैसे का महत्व, कोरोना असुरम संहारम स्किट प्रस्तुत की
एम एल कॉन्वेंट मीरापुर में बच्चों ने पॉकेट मनी , प्लास्टिक के दुष्प्रभाव (हिंदी), वीर वीरेन पूज्यते (संस्कृत), Respect your country, Love humanity and compansion(English) स्किट प्रस्तुत की
एम एल कॉन्वेंट बाघम्बरी गद्दी में बच्चों ने Importance of education of girl child, Addiction of mobile phones (English), प्रकृति हमरी मित्र है, बेटियां किसी के कम नहीं (हिंदी), विमुक्त स्तव्य प्रदूषण (संस्कृत) में स्किट प्रस्तुत की
एम एल कॉन्वेंट करेलाबाग में बच्चों ने The true value of teacher (English) ,सांप्रदायिक सदभावना, माता पिता का सम्मान(हिंदी), तीर्थ यात्रा (संस्कृत) स्किट प्रस्तुत काट सार्थक शिक्षा दी
इस अवसर पर विद्यालय समूह के अध्यक्ष पुनीत वर्मा जी कहा “ विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा प्रदान करने के साथ -साथ समाज में सफल , सुनियोजित नागरिकों की सहभागिता को सुनिश्चित करना है ताकि वे परिवार ,समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।