प्रयागराज ।मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा संस्थान के भौगोलिक सूचना प्रणाली प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में *InSAR: थ्योरी, प्रोसेसिंग एंड एप्लीकेशन* विषय पर एक पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में देश भर के ख्याति प्राप्त आचार्य और वैज्ञानिकों ने अपने अपने व्याख्यानों से प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए शोधकर्ताओं, आचार्यों एवं छात्रों को इस तकनीक से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीआरएल अहमदाबाद, एन ई सैक, इसरो, आई आई टी रोपर, एन. जी. आर. आई. हैदराबाद इत्यादि संस्थानों से 20 शोधकर्ताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रो वाई. एस. राव, आई आई टी बॉम्बे, डॉ चंद्रकांत ओझा, आई. आई. एस. ई. आर. मोहाली, डॉ रामजी द्विवेदी, डॉ प्रमोद सोनी एवं इंडस्ट्री लीडर ने व्याख्यान दिए। समापन कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो रमाशंकर वर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और विभाग को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ रामजी द्विवेदी, सहायक आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...