प्रयागराज।
एमएनएनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज में आयोजित हुये सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। यह समारोह संस्थान के निदेशक प्रो0 आर एस वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पी सिंह, सेवानिवृत्त आईजी (उत्तर प्रदेश) थे।
इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 आयोजन समिति के अध्यक्ष व संयोजक डा रमेश पाण्डेय ने पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित हुये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान।
संस्थान के मुख्य सर्तकता अधिकारी प्रो. आर. पी. तिवारी ने यह बताया कि हमें अपने राष्ट को समृद्व बनाने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में सतर्कता अपनानी चाहिए तथा सर्तकता सम्बन्धित विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को निरन्तर प्रशिक्षण प्रदान करने पर बल दिया ताकि वे अपने कौशल के साथ साथ मानवीय मूल्यों में भी मजबूती से खडे हों ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पी सिंह, सेवानिवृत्त आईजी ने अपने सम्बोधन में यह आह्वान किया कि लोकसेवको को प्रत्येक क्षेत्र में न केवल ईमानदारी होनी चाहिए बल्कि परिलक्षित भी होनी चाहिए ।
इस अवसर पर निदेशक प्रो0 आर एस वर्मा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों की सराहना करते हुये सभी विजेताओं को बधाई दी तथा यह बताया कि स्वयं से ईमानदार रहते हुये हमे प्रत्येक दिन यह आत्मविष्लेषण करना चाहिए कि आज हमने संकल्प की दिशा में क्या प्रयास किया, साथ ही उन्होने इस वर्ष के आयोजन विषय ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत‘‘ पर अपने विचार व्यक्त करते हुये यह बताया कि कितना भी कठिन कार्य मजबूत इच्छाशक्ति , कर्मठता, ईमानदारी एवं पूरी सत्यनिष्ठा के साथ किया जाये तो सफलता अवश्य मिलती है।
निदेशक प्रो0 आर एस वर्मा नंे सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के सफल आयोजन पर आयोेजन समिति के सदस्यों की सराहना करते हुये उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिष्ठातागण तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।सहायक कुलसचिव दानिश अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा मंच संचालन प्रमोद द्विवेदी ने किया।