प्रयागराज । मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज के अधिशासी विकास केंद्र में राजभाषा प्रकोष्ठ एमएनआईटी इलाहाबाद द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत टिप्पण, आलेखन एवं राजभाषा नीति पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
संस्थान के सहायक निदेशक राजभाषा प्रमोद कुमार द्विवेदी तथा सहायक कुल सचिव स्वेतांक परिहार, ज्ञानेंद्र तिवारी, मानस अग्रवाल एवं मोहम्मद दानिश ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव सीनियर ऑडिट ऑफीसर एजी ऑफिस प्रयागराज का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में टिप्पण ,प्रलेखन ,एवं संक्षिप्त लेखन आदि लिखने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए संस्थान समय-समय पर हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए आवश्यक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव सीनियर ऑडिट ऑफिसर एजी ऑफिस प्रयागराज ने सरकारी कार्यों में टिप्पण आलेखन के उपयोग की बारीकियां एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया इसके बाद टिप्पण ,आलेखन ,एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें संस्थान के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उक्त कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।