एपीएस की प्रधानाचार्या हुई सम्मानित

प्रयागराज। सीबीएसई शिक्षक कल्याण समिति की ओर से लूकरगंज के एक गेस्ट हाउस में आयोजित जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य तथा समाजसेवियों का सम्मान किया गया। जिसमें इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह सम्मान एमएलसी डॉ.मानसिंह यादव ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा को प्रदान किया। अमिता मिश्रा इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की 18 वर्षों से प्रधानाचार्या हैं। इनके नेतृत्व में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है। जिससे विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। कई संस्थाओं ने अमिता मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया है।

इसके पूर्व कार्यक्रम में शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जूही जायसवाल व कार्यक्रम संयोजक डॉ. सत्यानंद यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आशीष मजूमदार ने सरस्वती वंदना का पाठ किया और अतिथियों का स्वागत एवं परिचय सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल घूरपुर के हिंदी प्रवक्ता अनुराग पांडेय ने किया।

Related posts

Leave a Comment