एन सी सी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

नवाबगंज /प्रयागराज।रामदुलारी बच्चूलाल जायसवाल नवाबगंज अटरामपुर प्रयागराज में सोलह वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर प्रयागराज का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-70 समापन हो गया। समापन अवसर पर कैम्प कमाण्डेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भगत सिंह आधाना ने आए सभी कैडेटो से कैम्प के बारे में उनके अनुभव को लिया एवं कैडेट्स को भारतीय सेना को ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही साथ सभी कैडेट्स को एनसीसी एल्यूमिना एसोसिएशन का सदस्य भी बनने के लिए आह्वान किया। शिविर के अंतिम दिन कैम्प कमानडेंट ने खेल प्रतियोगिता जैसे रस्साकसी, बालीबाल में विजेता – उपविजेता,  बेस्ट फायरर, कैम्प में सर्वोत्तम कार्य करने वाले कैडेट्स, सभी कैडेट्स को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। कैम्प बटालियन हवालदार मेजर सीनियर अंडर अफसर मधुकर तथा अंडर अफसर दिव्या पाण्डेय को कैम्प कमानडेंट ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक  लक्ष्मीनारायण जायसवाल एवं अन्य कालेजों से आए प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में कैम्प एडजूटेंट लेफ्टिनेंट शिवदत्त मिश्रा, लेफ्टिनेंट बाल कृष्ण, सूबेदार मेजर अजय सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार कप्तान सिंह, एनसीसी प्रभारी सोनू केसरवानी, वित्त एवं प्रशासनिक अधकारी धीरेन्द्र मौर्यआदि सभी ट्रेनिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment