एनएच व पीडब्लूडी अफसरों पर बरसे सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ, बोले- काम ठीक करो वरना जेल भेजूंगा

गोरखपुर में मोहद्दीपुर से जंगल कौडिय़ा फोरलेन निर्माण में देर और मेडिकल कालेज रोड पर गलत तरीके से बने नाले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज हुए। एनेक्सी भवन सभागार में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के अफसरों से साफ शब्दों में कह दिया कि वह कार्य में सुधार कर लें वरना एफआइआर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया जाएगा। मेडिकल कालेज रोड के किनारे की कालोनियों में जलभराव से नाराज मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कुछ भी करें, पानी निकलना चाहिए। जनता को परेशान न होना पड़े।सिद्धार्थनगर से हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस उतरे मुख्यमंत्री को खानिमपुर जाना था। वहां रवाना होने से पहले उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ पूरा करें। कहा कि राज्य सरकार जब लगातार सहयोग कर रही है तो कार्यों में देर किसी भी हाल में क्षम्य नही है। विकास योजना का लाभ जनता को मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कार्य मानक के विपरीत मिलता है तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई भी की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और खाद कारखाना का निर्माण कार्य हर हाल में इसी महीने पूरा कर लिया जाए। कोरोनारोधी टीका की दूसरी डोज लगाने के काम में तेजी ले आने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए स्थायी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए तत्काल पानी की निकासी कराई जाए।मुख्यमंत्री ने गोरखपुर-वाराणसी मार्ग का काम तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। किसी भी सड़क में गड्ढे नहीं होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में किताबें उपलब्ध कराएं और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य में तेजी ले आने के निर्देश दिए।

Related posts

Leave a Comment