प्रयागराज। बुधवार को एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश के द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन प्रयागराज में मिशन_शक्ति_फेस_3 के अंतर्गत महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन 1090 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया l
एडीजी जोन ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने हेतु वीमेन_पावर_लाइन_1090 से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। साथ ही 1090 के विषय में प्रश्न पूंछ कर महिलाओं को सम्मानित किया गया l तथा मिशन_शक्ति_फेस_3 के अंतर्गत महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन 1090 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु 4 सदस्यीय टीम प्रयागराज जोन के समस्त जनपदों के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर आईजी रेंज प्रयागराज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक (सिटी) दिनेश कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक यातायात अरुण कुमार दीक्षित,व्यवस्था, क्षेत्राधिकारी करछना राजेश यादव समेत कई पुलिस अफसर मौजूद रहें।