एचसी अचीवर की जीत में अभिजात का शतक

प्रयागराज। अभिजात अवस्थी के शतकीय प्रहार से एचसी अचीवर ने ए-टू-जेड एकादश को 70 रन से हराकर प्रेम लता मिश्रा स्मृति मास्टर्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।

डीएवी कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गये मैच में एचसी अचीवर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन (अभिजात अवस्थी 138, विपिन पांडेय 22, शीबू मिश्र तीन विकेट) बनाकर ए-टू-जेड को 20 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन (सुनील कनौजिया 36, अजय सिंह यादव 19, सैफ अहमद दो विकेट) पर सीमित किया।

Related posts

Leave a Comment