एक सप्ताह पूर्व गायब हुए युवक का शव मिलने पर बवाल, आरोपी के घर में लगाई आग

प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के पुराना फाफामऊ से 16 दिसम्बर को कछारी क्षेत्र में फायरिंग के बाद से गायब युवक का शव गुरूवार सुबह गंगा के किनारे रसूलाबाद क्षेत्र में पाया गया। आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर में लगाई आग। पुलिस कहना है कि बुधवार की रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल अपराधी राजा बाबू मुख्य आरोपी है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
सोरांव के पुराना फाफामऊ निवासी मनीष कुमार पासी 21वर्ष पुत्र अच्छेलाल दो भाईयों में छोटा था और उसकी दो बहने भी है। बताया जा रहा है कि 16 दिसम्बर को पड़ोसी करन पुत्र विरेन्द्र के साथ मोटर साइकिल से कछार में गया था। जहां रसूलाबाद के निवासी लवकुश विन्द का खेत है। लवकुश और उसके साले राजा बाबू से मनीष कुमार पासीका विवाद हो गया। विवाद के दौरान राजा बाबू एवं लवकुश से मारपीट हो गई और उसने गोली चला दी। फायरिंग होते ही करन गोली लगने से घायल हो गया तो अपनी जान बचाकर घर पहुंचा तथा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद से मनीष कुमार पास घर नहीं पहुंचा। वारदात के बाद मनीष कुमार की मां धानी देवी और भाई सतीष उसकी खोज बीन करने लगे। सोरांव थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच, शिवकुटी एवं सोरांव थाने की पुलिस लगाया गया था। बुधवार की रात राजा बाबू एवं पुलिस में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से राजा बाबू घायल हो गया। पुलिस ने राजा बाबू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

उधर लापता मनीष के परिजन उसे खोज बीन कर रहे थे। गुरूवार की सुबह रसूलाबाद के समीप गंगा के किनारे एक युवक का शव पाया गया। मनीष के परिजन पहुंचे और उसकी पहचान किया और वारदात की खबर मिलते ही उसके परिवार के लोग आक्रोशित हो उठे, पहले गंगापुल पर जाम का प्रयास किया। हालांकि वह सफल नहीं हुए तो रसूलाबाद लवकुस विन्द के घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया और आग लगा दिया। से आरोपी का घर जलकर खाक हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किसी तरह लोगों को शांत कराया और वहां पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। सोरांव थाने की पुलिस ने मृतक मनीष के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पहले गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था।

Related posts

Leave a Comment