एक महिला का बैग ऑटो में छूट गया जिसे दो घंटे में वापस दिलाया गया

प्रयागराज । थाना कीडगंज अंतर्गत कल रात लगभग 8 बजे बैरहना चौकी के बगल नये पुल के पास एक महिला आरती तिवारी w/o भारद्वाज तिवारी निवासी नींबी कला झूंसी का बैग ऑटो में छूट गया था जिसमें उनके महंगे सामान थे। महिला परेशान होकर निकटतम बैरहना चौकी पहुंची और आप बीती बतायी। चौकी इंचार्ज बैरहना ने तुरंत मामले का लिया संज्ञान और उस क्षेत्र में लगे CCTV खंगालने के बाद लगभग दो घंटे के भीतर ऑटो वाले को चिन्हित कर उससे महिला का खोया हुआ सामान चेक करवा कर उनको वापस दिलाया गया। खोया हुआ सामान वापस पाकर महिला के चेहरे पर आई मुस्कान और बैरहना चौकी इंचार्ज के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Related posts

Leave a Comment