एक बार फिर से ‘भाबी जी घर पर हैं’ से गायब होगीं ‘गोरी मैम’ ?

छोटे पर्दे के चर्चित कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में एक बार फिर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मुख्य किरदार कर रहीं अभिनेत्री नेहा पेंडसे जल्द शो छोड़ने वाली हैं। नेहा पेंडसे ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी उर्फ गोरी मैम का किरदार निभाती हैं। पिछले साल वह इस कॉमेडी शो का हिस्सा बनी थीं, लेकिन अब खबर है कि नेहा पेंडसे जल्द ‘भाबी जी घर पर हैं’ छोड़ने वाली हैं।

इस बात की जानकारी शो की एक यूनिट के हैड ने दी है। हैड ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हां, हम अनीता भाभी के किरदार के लिए एक नई अभिनेत्री को लाने की प्रक्रिया में हैं और अभिनेत्रियों का ऑडिशन ले रहे हैं। हमें कुछ हफ्तों में किसी को फाइनल भी करना है। नेहा पेंडसे का एक साल का कॉन्ट्रेक्ट था जो अप्रैल में खत्म हो जाएगा और वह इसे रीन्यू करने के लिए करने के विचार में नहीं हैं।’

यूनिट हैड ने आगे कहा, ‘उनके शो से बाहर निकलने का एक खास कारण उनका लंबा सफर है। उन्हें सेट पर आने के लिए एक घंटे लगते हैं और फिर घर वापस आने में घंटों बिताते हैं। इससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है। मेकर्स और नेहा पेंडसे ने सोचा था कि वह इसे मैनेज कर लेंगे लेकिन अब यह मुश्किल होता दिख रहा है।’ इससे पहले नेहा पेंडसे के ‘भाबी जी घर पर हैं’ छोड़ने को लेकर अफवाहें उड़ी थीं।

अफवाहों पर नेहा पेंडसे ने कहा था, ‘मुझे इस तरह के अफवाहों से बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि मैं पिछले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आई हूं। वह एपिसोड पुराने थे और उनके शूट के दौरान मैं नहीं थी। जब एपिसोड प्रसारित हुआ तो कई लोगों ने मुझे मैसेज किया कि वह मुझे स्क्रीन से गायब देख रहे हैं। मुझे उन्हें समझाना पड़ा कि मैं जल्दी ही वापस आऊंगी। मैं अपने किरदार से खुश हूं।’

Related posts

Leave a Comment