नैनी, प्रयागराज।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “एक पेड़ माँ के नाम” लगाने की देशवासियों से अपील किया था। इसी श्रंखला में फोर्ड स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपनी माताओं के साथ विद्यालय पहुँच कर पौधारोपण किया। कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से प्रधानाचार्या रजनी सिंह के संचालन में शुरू किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के किस्मों के पौधे रोपे गए। विद्यालय की प्रबंधक प्रो० डॉ० रितु प्रकाश दूबे ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के साथ पौधारोपण किया है वह हमेशा अपनी माता की स्मृति को तो याद रखेंगे ही, साथ ही यह धरती माँ के लिए भी एक अनुपम सेवा है। वृक्षों से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहता है, इस प्रकार का अनुभव कोविड काल के दौरान देखा गया है कि जब वातावरण शुद्ध हुआ तो किस प्रकार से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में अद्भुत वृद्धि देखी गयी। कार्यक्रम में चाल्स रॉबर्ट, शीरीन मैसी, सुनीला चढ्ढा, वंदना लाल, हिंमाशु सरकार, शिवम सिंह, डैनियल चिराग मसीह, मुदित श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।