इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में नए कप्तान के साथ खेलने उतरी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्राफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। एक बार फिर से टीम नाक आउट टूर्नामेंट में चोकर्स साबित हुई और प्लेआफ में पहुंचकर हारकर बाहर हो गई। 2015 के बाद पहली बार क्वालीफायर तक पहुंची टीम को राजस्थान रायल्स के हाथों हार मिली।
शुक्रवार को आइपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 में टीम राजस्थान ने आसानी से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। टास जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बैंगलोर की टीम ने अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में चूक कर दी। रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली और बैंगलोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंच पाई। जवाब में जोस बटलर की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने जीत का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।यह लगातार तीसरा मौका है जब बैंगलोर की टीम प्लेआफ में पहुंचने के बाद हारकर बाहर हुई। साल 2020 में टीम को हैदराबाद ने एलिमिनेटर में हराकर बाहर किया था। इसके बाद 2021 में भी टीम एलिमिनेटर में हारकर बाहर हुई थी इस बार कोलकाता की टीम ने उनको बाहर का रास्ता दिखाया था। इस बार क्वालीफायर 2 में राजस्थान के खिलाफ टीम को हार मिली।