प्रयागराज। प्रयागराज में गुरुवार को एक और कोरोना पाजिटिव मरीज के मिलने की जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने पुष्टि की है।कोरोना के एक और पॉजिटिव मरीज के मिलनें से जनपद में सनसनी फैल गई है। सख्ती से लाकडाउन का पालन कर रहें प्रयागराज की जनता में यह खबर निराशा लाने वाली साबित हो गयी है।जनपद में अब लाकडाउन में ढील देने की उम्मीद भी कम दिख रहीं हैं।
बता दें कि प्रयागराज में एक कोरोना पाजिटिव मरीज पहले से ही था, उसके बाद तीन लोगों की ओर पुष्टि हुई थी।शंकरघाट तेलियरगंज से एक और शंकरगढ से दो मरीज मिलें थे।गुरूवार को एक और मरीज मिलनें के बाद प्रयागराज में कोरोना मरीज़ों की टोटल संख्या 5 हो गई है।
अभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली ही थी कि गुरूवार को फिर से एक कोरोना पाजिटिव मरीज के मिलनें से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि यह मरीज जिसका नाम मुद्रिका प्रसाद है ये 27 अप्रैल को नासिक से प्रयागराज आया था। जो कौधियारा का रहने वाला है। जिसको नैनी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था और इसकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी जो आज पॉजिटिव आई है।