एक्यूप्रेशर शोध, प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान का 25वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 23 से 27 नवम्बर तक

25वां राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन लोक सभा अध्यक्ष  ओम बिरला जी द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा
प्रयागराज।
‘एक्यूप्रेशर शोध, प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान, प्रयागराज प्रति वर्ष राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करता है। इस वर्ष संस्थान का 25वां राष्ट्रीय सम्मेलन (रजत जयंती वर्ष) आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 23 से 27 भी अनेक एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। इसलिये संस्थान ने इसे प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की संज्ञा दी है। 25वां राष्ट्रीय सम्मेलन / प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन  लोक सभा अध्यक्ष  ओम बिरला जी द्वारा. ऑनलाइन किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में  न्यायमूर्ति  राजेस कुमार तथा फूलपुर विधान सभा के विधायक  प्रवीण पटेल रहेंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रथम एवं द्वितीय दिवस एक्यूप्रेशर विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के शीर्षस्थ चिकित्सक डा० पवन केसरवानी, Urology, Robotic Surgery, Andrology & Uro- oncology, Max Super Speciality Hospital, Pataparganj (Delhi) के द्वारा विषय Brief introduction of robotics surgery in urology in present Era पर ( 2 ) डा० ब्रिजेन्द्र पाण्डेय, FCLR, Member of Europian Society of Cardiology, Prevention Cardiology, Young Thrombosis Group etc. Member Secretary of Ethics, Research Associate, far Diagnosis and early management of Heart diseases पर (3) डा० संकल्प, Assistant Professor (CTVS) AIIMS, Raebareli, विषय Circulation diseases of legs पर (4) डा० वी०एम० कोहली, Senior Consultant, Cardiac Surgeon, Fortis Memorial Hospital, Gurgaon and PSRI (New Delhi ) Functional Medicine Specialist (New Delhi) विषय Leaky gut, Leaky Brain part-2 पर भी शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे
सम्पूर्ण शरीर एक इकाई है जिसमे कई तंत्र (Body system) एक साथ मिल कर कार्य करते हैं। एक्यूप्रेशर उपचार सम्पूर्णता का उपचार है। शरीर में कोई भी बीमारी, भले ही उसके लक्षण किसी भी अंग / तंत्र विशेष पर प्रकट हों, वस्तुतः शरीर अन्य अवयवों / तंत्रों को भी प्रभावित करती ही है, इसीलिये शरीर का उपचार एक इकाई के रूप में करने पर ही किसी भी बीमारी के उपचार में पूर्ण सफलता प्राप्त हो सकती है। यह राष्ट्रीय सम्मेलन मस्तिष्क (Brain), तंत्रिका तंत्र (Nervous system), तथा पाचन तंत्र (Digestive system) को अध्ययन
का विषय बनाते हुए उसके असंतुलन के फलस्वरूप रक्त के तीनों घटकों WBC, RBC तथा Platelets में होने वाले परिवर्तनों के अध्ययन पर केन्द्रित है। संस्थान में इसी आधार पर मस्तिष्क के असंतुलन, मानसिक अवसाद तथा उसके परिणामस्वरूप आत्मघात की प्रवृत्ति तथा वर्तमान समय में चिकित्सकों के लिये चुनौती बने डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के लक्षणों से युक्त प्रकरणों में एक्यूप्रेशर उपचार के सफल एवं उत्साहवर्धक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे भारत तथा विश्व के अनेक देशों के प्रतिनिधियों को इनसे परिचित कराया जायगा तथा इन पर गहन विचार विमर्श होगा।
संस्थान ने एक्यूप्रेशर उपचार की प्रचलित सभी धाराओं, जैसे कि सुजोक, इलेक्ट्रो-एक्यूपंक्चर, यौगिक एक्यूप्रेशर / TCM के साथ आधुनिक चिकित्सा विज्ञान को सम्मिलित करते हुए आयुर्वेद के सम्पूर्णता के चिन्तन के आलोक में एक्यूप्रेशर उपचार प्रणाली विकसित की है जिसमें अत्यंत कम बिन्दुओं के माध्यम से साधारण से लेकर जटिलतम रोगों में उत्साहवर्धक एवं अभूतपूर्व परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।
शोधपत्रों के प्रस्तुतिकरण के साथ ही संस्थान द्वारा यौगिक यम नियम की अवधारणा पर आधारित शोध के सफल परिणामों पर केन्द्रित एक सुपर एडवांस प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायगा जिसमें उक्त विषय पर संस्थान द्वारा किये अद्यतन शोध तथा सफल परिणामों पर विस्तृत चर्चा की जायगी।
सुपर एडवांस प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष  जे०पी० अग्रवाल के नेतृत्व में प्रो० राम कुमार शर्मा, प्रो० प्रभात वर्मा एवं प्रो० आलोक कमलिया के सहयोग से किया जायगा। इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारी / विशेषज्ञ / उपचारक उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन की समन्वय समिति में संस्थान के अध्यक्ष  जे०पी० अग्रवाल, निदेशक  ए०के० द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  ए०पी० सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-प्रशिक्षक  सूर्य प्रकाश केसरवानी, महासचिव  मनमोहन कूल तथा राष्ट्रीय समन्वयक  एस0के0 गोयल होंगे।

Related posts

Leave a Comment