एक्युप्रेशर संस्थान में सदस्य प्रवर समिति के मुख्य समन्वयक श्री के सी गोयल (डैडी) का आकस्मिक निधन

एक्युप्रेशर संस्थान में सदस्य प्रवर समिति और राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य समन्वयक श्री के सी गोयल (डैडी) का आकस्मिक निधन राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन के बाद 27.11.2022 रात्रि 11:30 हो गया है अन्तिम संस्कार से पूर्व उनका पार्थिव शरीर  11:30 बजे प्रयागराज खुल्दाबाद स्थित गाड़ीवान टोला (निवास स्थान) से चल कर एक्यूप्रेशर संस्थान मिंटो रोड मुख्यालय पर एक्युप्रेशर परिवार के सदस्यों के अन्तिम दर्शन हेतु 11:45 पर पहुंचेगा। श्री गोयल जी की अंतिम दर्शन एवं विदाई हेतु उनका पार्थिव शरीर मिंटो रोड स्थित एक्युप्रेशर संस्थान के मुख्यालय पर आएगा तत्पश्चात मिंटो रोड से रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार होगा l

Related posts

Leave a Comment