जनप्रतिनिधियों का घेराव कर शुरू होगा व्यापक स्तर पर आंदोलन -डा हरिप्रकाश यादव
प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में बालसन चौराहे पर पं जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के समक्ष आज एकत्र होकर उच्च शिक्षा निदेशालय के कार्यालय को लखनऊ स्थानान्तरित करने की योजना का काली पट्टी बांधकर बालसन चौराहे पर विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया। एकजुट के संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने कहा कि यदि सरकार अपने निर्णय को नही बदलती तो प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद – झाँसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी उपेन्द्र वर्मा ने कहा कि सरकार के उच्च अधिकारी प्रयागराज की धरोहरों एवं अस्मिता को समाप्त करने का कुचक्र रच रहे है ,जिन प्रदेश स्तरीय कार्यालयों से शहर की पहचान है उन सभी को स्थानांतरित करके प्रयागराज की पहचान एवम उन पर आश्रित लोगो को बेरोजगार करने का कुचक्र रच रहे है इसे प्रयागराज के सभी सम्मानित नागरिक एवं समाजसेवी ओर संगठन बर्दास्त नही करेंगे । हम सब इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे। विरोध प्रदर्शन में एकजुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता मो जावेद, देवराज सिंह, अरुण सिंह, दिनेश कुमार, विनोद सिंह ,चन्द्रशेखर यादव,प्रेमचन्द्र यादव,प्रो राजेन्द्र यादव अरुण यादव एडवोकेट,हरिश्चंद्र यादव एडवोकेट,संतलाल वर्मा एडवोकेट, नन्दलाल यादव, युवराज सिंह , डॉ निर्भय सिंह पटेल पूर्व उपाध्यक्ष, इविवि कुशल सिंह पटेल पूर्व अध्यक्ष कुलभास्कर डिग्री कालेज सहित बडी संख्या में लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर उच्च शिक्षा निदेशालय हटाया गया तो जन प्रतिनिधियों का घेराव करते हुए व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू होगा।