ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई

प्रयागराज।
गांधी जयंती एवं स्वर्ग लाल बहादुर शास्त्री जी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ एवं विद्यालय परिवार के द्वारा मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में  न्यायमूर्ति  गौतम चौधरी जी उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा विद्यालय के 3 छात्र एवं तीन छात्राओं को अपने पिताजी स्व. चौधरी चुन्नी लाल जी(पूर्व सांसद)की स्मृति में छात्रवृत्ति प्रदान की ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके. जिसमें प्रबंधक हरि कृष्णा बाल्मीकि राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश प्रसाद प्रधानाचार्य श्रीमती शीला त्रिपाठी श्याम चंद्र (अधिवक्ता) अभय कृष्ण (अधिवक्ता) विष्णु कुमार (अधिवक्ता) आदित्य कथा वास (अधिवक्ता) वैभव भारतीय (अधिवक्ता)प्रकाश मसीह(अधिवक्ता) प्रदीप कुमार  रमेश चंद्र उच्च न्यायालय अधिवक्ता गण संतोष कुमार आदि.

Related posts

Leave a Comment