ऋषभ पंत के वनडे के पहले शतक के दम पर भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। हार्दिक पांड्या ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और फिर इंग्लैंड को 259 रन पर ही समेट दिया। पंत ने 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोक दिया। उन्होंने नाबाद 125 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते ही पंत ने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में एंट्री कर ली है। पंत वनडे में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 183 रन बनाए थे। पंत अब वनडे में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ भी हैं, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडज के खिलाफ नाबाद 109 रन बनाए थे।पंत ने हार्दिक पांडया के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की शतकीय साझेदारी करके भारत को जीत और सीरीज दिला दी। पांडया ने 55 गेंदों पर 71 रनों का योगदान दिया। पंत एशिया के बाहर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ और केएल राहुल यह कारनामा कर चुके हैं।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...