अपराधी कार्यो मे संलिप्त रहने वाले अधिवक्ताओं को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी
=====================
प्रयागराज ।
राज्य विधिज्ञ परिषद उ प्र ने साटिॅफिकेट आॅफ प्रेक्टिस (सी ओ पी) का शुल्क 500से घटाकर 250 रू कर दिया गया अब सी ओ पी नवीनीकरण मे मात्र 250रु ही देने होगें बार काउंसिल आफ उ प्र के नवनिवाॅचित अध्यक्ष शिव किशोर गौड ने सदन की बैठक मे निणॅय लिया । बार काउंसिल परिसर मे प्रेस वाताॅ करते हुए बताया की बार काउंसिल आॅफ उ प्र अधिवक्ताओ के हित मे लगातार काम करेगी । अध्यक्ष श्री गौड ने कहाँ कि वतॅमान बार काउंसिल के गठन से अब तक कुल 14करोड 67लाख 23हजार की धनराशि का भुगतान काउंसिल के माध्यम से अधिवक्ताओ के हित के लिए 5करोड 25लाख 65हजार की धनराशि का भुगतान किया गया ।अभी तक 15करोड 65लाख की धनराशि का भुगतान अधिवक्ताओ के वृदावस्था मृत्यु दावा योजना के अंतॅगत किया गया । उन अधिवक्ताओ के परिजनो को भुगतान किया गया ।जिनकी मृत्पु 70वषॅ के बाद हुई है इसके अलावा कोविड संक्रमण काल मे पीडित अधिवक्ताओ को बाहर संघ के माध्यम से 10करोड 58लाख 18हजार की धनराशि भुगतान किया गया ।अध्यक्ष श्री गौड ने कहा कि अधिवक्ता समाज का निमाॅता होता है इस लिए अधिवक्ता इस बात का ध्यान रखे की अधिवक्ता होने का लाइसेंस इस लिए नही दिया गया है कि वह मारपिट करे उदंडता करे और अपराधिक कायॅ मे संलिप्त रहे ऐसे सभी अधिवक्ताओ की सूची तैयार की जा रही है और उन्हे चिनिहत कर उनके बिरूद कायॅवाही की जाएगी ।अध्यक्ष श्री गौड ने अधिवक्ताओ को आशवासन दिया कि उनके यहाँ यदि कोई अधिकारी या न्यायधिकारी तथा कोई दबंग किसी प्रकार का अन्याय करता है तो बार काउंसिल आँफ उ प्र ऐसे अधिवक्ताओ की लडाई खुद लडेगा इस शतॅ के साथ बार काउंसिल को सही सूचना दे ।
सभी अधिवक्ताओ से अनुरोध है कि संयम बरतते हुए अपने आपको अधिवक्ता के रूप मे सृजित करे । ऐसी स्थिती उत्पन्न करे कि अधिवक्ताओ की समाज मे प्रतिष्ठा कायम रहे ।