उस नो-बॉल ने सबकुछ बदल दिया’…Sanju Samson ने गेंदबाजों का किया बचाव

राजस्थान को अपने होम ग्राउंड पर हैदराबाद के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान को आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की नो-बॉल भारी पड़ गई। मैच के बाद संजू सैमसन ने भी इस बात को माना। उन्होंने कहा कि इसी तरह के मैच आईपीएल को और खास बनाते हैं, लेकिन नो-बॉल ने पूरा मैच बदल दिया।दरअसल,  के बीच आईपीएल 2023 का 52वां मैच खेला गया। हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट हराकर मैच जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाया।मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, “जब तक आप मैच जीत नहीं जाते तब तक आप जीतते नहीं हैं। मुझे संदीप पर काफी विश्वास था, लेकिन वो नो-बॉल, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, इसका सारा श्रेय उन्हें जाता है। सच कहूं तो जीवन में इस प्रारूप को खेलना कभी आसान नहीं होता, खासकर इस टूर्नामेंट में। हर मैच में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर का क्रिकेट खेलना होता है।”गौरतलब हो कि यह राजस्थान की लगातार तीसरी हार है। पिछले 6 मुकाबलों में राजस्था ने पांच हारे हैं और एक में जीत हासिल की है। राजस्थान 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद ने हार के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की। वह 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है।

Related posts

Leave a Comment