उर्वशी रौतेला से लेकर नोरा फतेही तक, अपने हॉट लुक्स से लगाई आग

मेगा सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। अबू धाबी में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) के मुख्य कार्यक्रम से पहले, मशहूर हस्तियां शुक्रवार को म्यूजिकल IIFA Rocks 2023 के लिए पहुंचीं।इस शाम के होस्ट फराह खान और राजकुमार राव ने अपनी मौजूदगी से और भी ज्यादा जगमगा दिया। राजकुमार काले रंग के स्टाइलिश सूट और चश्मे के साथ डैपर लग रहे थे। उन्होंने ग्रीन कारपेट पर आईफा ट्रॉफी के साथ पोज दिए।तो वही फराह खान ने शानदार रेड वाइन कहर की ड्रेस चुनी। उन्होंने ग्रीन कारपेट पर शटरबग्स को पोज देते हुए ट्रॉफी के साथ भी पोज  दिया। आईफा रॉक्स 2023 के ग्रीन कारपेट पर उर्वशी रौतेला ने अपने लुक्स से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने आइस कलर की फर वाली ड्रेस कैरी की थी।पलक मुच्छल ने आईफा रॉक्स 2023 में ऐसी परफॉर्मेंस दी कि सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।रकुल प्रीत सिंह ने भी iifa रॉक्स 2023 के ग्रीन कारपेट को अपनी ग्लैमरस ग्रेस से रोशन कर दिया।

Related posts

Leave a Comment