उर्वशी रौटेला ने 40 करोड़ रुपए में बना ‘बोल्ड’ ड्रेस पहन किया ‘अरब फैशन वीक’ में रैंप वॉक

उर्वशी रौटेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैl इसमें उन्हें 40 करोड़ रुपए में बना क्लियोपेट्रा ड्रेस पहने देखा जा सकता हैl यह ड्रेस सोने और डायमंड से बना हुआ है और उसे पहनकर उर्वशी रौटेला ने अरब फैशन वीक में वॉक किया हैl

उर्वशी रौटेला अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं

उर्वशी रौटेला बॉलीवुड की पसंदीदा कलाकार हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैl उर्वशी रौटेला को भारतीय फिल्मों में काम कम मिला हैl हालांकि वह विदेशों में कई प्रकार के फोटोशूट और शो कर खबरों में बनी रहती हैंlउर्वशी रौटेला ने दुबई के एक अरब फैशन वीक में वॉक किया हैl वह इस फैशन शो में लगातार दो बार भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैl उर्वशी रौटेला ने इस मौके पर गोल्डन कलर का गाउन पहन रखा थाl यह थाई हाई स्लिट गाउन होने के चलते उनका टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl उन्होंने एक रोब भी ले रखा था जो कि क्लियोपैट्रा कट लुक दे रहा थाlउर्वशी रौटेला फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैंl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। उर्वशी रौटेला जल्द रणदीप हुड्डा के साथ एक वेब सीरीज में नजर आनेवाली हैl वह कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैl उर्वशी रौटेला कई बार विवादों में भी रही हैl इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया हैl उर्वशी रौटेला जिम में जमकर कसरत करती हैl इसके चलते वह काफी फिट भी नजर आती हैl

Related posts

Leave a Comment