बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद की गिनती अब बेहद बोल्ड एक्ट्रेस में होती है। इतना ही नहीं वह अपने फैशन सेंस की वजह से भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उर्फी जावेद के फैंस जहां उनके फैशन को पसंद करते हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें ड्रेस और उनकी बोल्डनेस की वजह से ट्रोल भी करते रहते हैं। अब उर्फी जावेद अपने खास वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।
इस वीडियो में वह हिल्स पहनकर मुंबई की सड़कों पर दौड़ती नजर आई हैं। इसके अलावा वीडियो में उर्फी जावेद की ड्रेस भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। अपने लेटेस्ट वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस से रूबरू होने के लिए उर्फी जावेद रोजाना खास पोस्ट भी शेयर करती रहती हैंउन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उर्फी जावेद ऑरेंज कलर के टॉप और व्हाइट कलर की हॉट पैंट पहने दिखाई दे रही हैं। उनका टॉप पीछे से पूरी तरह से बैकलेस है। उन्होंने स्पैक्स भी लगाया हुआ है। खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए उर्फी जावेद ने बालों को खोला हुआ है और हाई हिल्स भी पहनी हुई है। वीडियो में उनका हॉट और बोल्ड अंदाज साफ देखने को मिल रहा है।इस वीडियो में उर्फी जावेद हिल्स पहनकर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप जो कुछ भी करते हैं मैं भी कर सकती हूं वह भी हिल्स में। क्या आप ऐसा कर सकते हैं ?’ सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।यूजर ने उर्फी जावेद के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐसे मत करो, सारा मुंबई तुम्हारे पीछे पड़ जाएगा।’ ashfaque8500 ने लिखा, ‘बिल्कुल मैंटल है ये।’ wackokushal नाम के यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, हे भगवान आज तो काफी क्रेजी कर लिया। milan._.vadher ने लिखा, ‘ये किस लाइन में आ गईं आप।’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।