उरुवा में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ.

बीआरसी उरुवा में चल रहा है,पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम●
◆जिला स्तर पर नामित योगा ट्रेनर डॉ.के.एल.कुशवाहा, मुकेश शुक्ला,चंद्रशेखर व अर्जुन सिंह दे रहे है प्रशिक्षण◆
प्रयागराज: विकास खंड उरुवा के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का कल से शुभारंभ हुआ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय ने घोषणा की है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 8वें संस्करण को “मानवता के लिए योग” (योग फॉर ह्यूमैनिटी) विषय (थीम) के साथ मनाया जाएगा। 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को भारत तथा संपूर्ण विश्व में आयोजित होने जा रहा है। आयुष मंत्रालय ने 21 जून 2022 को भारत तथा संपूर्ण विश्व युद्ध में आयोजित होने वाले 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिए “मानवता के लिए योग” विषय वस्तु (थीम) का चयन किया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम “मानवता के लिए योग” है। जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज ने सभी विभागों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है और उसी में शिक्षा विभाग के लगभग 1900 शिक्षकों को 6 जून से 11 जून तक मुख्यालय स्तर एवं विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाले योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। उसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर अपने-अपने विकास खंड में शिक्षकों,अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को अधिक से अधिक संख्या में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया है। वहीं बीआरसी उरुवा कार्यालय में सुबह बड़े ही सुव्यवस्थित ठंग से जिला व ब्लॉक स्तर पर नामित योग के मास्टर ट्रेनर डॉ.के.एल.कुशवाहा (आयुर्वेद विभाग), मुकेश शुक्ला, चंद्रशेखर भारतीया, अर्जुन सिंह (सभी शिक्षा विभाग) द्वारा शिक्षकों को बहुत ही अच्छे ढंग से योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर मुकेश शुक्ला ने बताया कि महामारी के दौरान आयोजित विगत वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “योग फॉर वेलनेस” था। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (इंटरनेशनल डे ऑफ योगा/आईडीवाई की विषय वस्तु उचित रूप से चित्रित करता है कि किस प्रकार कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान,योग ने कष्टों को कम करने एवं कोविड-19 पश्चात उभरते हुए भू-राजनीतिक परिदृश्य में भी मानवता की सेवा की। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम करुणा,दया के माध्यम से लोगों को एक साथ लाएगी व एकता की भावना को प्रोत्साहित करेगी एवं दुनिया भर के लोगों के मध्य लोचशीलता उत्पन्न करेगी। आजादी का अमृत महोत्सव प्रथम बार मनाने के लिए,यह 21 जून,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2022 पर 75 विरासत विरासत / प्रतिष्ठित सांस्कृतिक स्थलों पर योग का प्रदर्शन करेगा। 21 जून 2022 को संपूर्ण विश्व में बड़े उत्साह तथा ऊर्जा के साथ योग दिवस 2022 मनाया जाएगा। योग लोगों को ऊर्जावान रहने एवं कोविड-19 महामारी जैसे कठिन समय के दौरान एक सुदृढ़ प्रतिरक्षा प्रणाली बनाए रखने में सहायता कर रहा है। आयुष मंत्रालय 15 अगस्त पार्क,लाल किला,(रेड फोर्ट) के पश्च पट में सामान्य योग नवाचार के प्रदर्शन के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। जो विश्व स्वास्थ्य दिवस है तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) की उलटी गिनती का 75 वां दिन है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 8वें संस्करण में अनेक चीजें प्रथम बार देखने को मिलेंगी, उनमें से एक “गार्जियन रिंग“ नामक एक अभिनव कार्यक्रम है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग का अभ्यास करने के अनेक लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाना है। योग भारत की पांच हजार वर्ष प्राचीन परंपरा है जो शरीर तथा मन की समरसता को प्राप्त करने के लिए शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों को जोड़ती है। आयुर्वेद विभाग से आये योगा ट्रेनर डॉ.के.एल.कुशवाहा ने बताया कि ‘योग’ शब्द संस्कृत से लिया गया है एवं इसका अर्थ- शरीर तथा चेतना के मिलन का प्रतीकत्व,जुड़ना या   एकीकृत होना है। समकालीन समय में,संपूर्ण विश्व में विभिन्न रूपों में इसका अभ्यास किया जाता है तथा इसकी लोकप्रियता में वृद्धि जारी है। उक्त अवसर पर बीआरसी उरुवा के कार्यालय प्रभारी रोहित त्रिपाठी, ओम प्रकाश, विजय कुमार, साकेत तिवारी, पुष्कर द्विवेदी, संतोष कुमार मिश्रा, पवन शुक्ला, रामानंद शुक्ला, दीपक कुमार, राजीव कांत, अमित कुमार आदि बड़ी संख्या में शिक्षक,अनुदेशक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment